ट्रेक्टर शोरूम संचालक ने की अनुकरणीय पहल, ट्रेक्टर खरीदने पर पौधा दिया उपहार में
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा (सार्थक जैन)। हर वर्ष बढ़ती गर्मी को लेकर आम लोगों में जागरूकता बहुत जरूरी हो गई है, जिस गति से पेड़ काटे जा रहे है उसके अनुपात में पेड़ नहीं लगाये जा रहे है जिसके कारण ग्लोबल वार्मिंग के चलते प्रति वर्ष तापमान में वृद्धि हो रही है। वर्तमान में तापमान 50 डिग्री की ओर बड़ रहा है, जिसके चलते आम लोगों ओर पशु पक्षियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।
ऐसे मैं नगर के प्रथ्वी एग्रो टेक महिंद्रा ट्रेक्टर शोरूम हरदा द्वारा अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए उपहार का एक बहुत ही अभिनव और पर्यावरण-अनुकूल अभियान शुरू किया गया है – एक ट्रैक्टर/पौधा का उपहार। आज के परिवेश के तापमान में दिन-प्रतिदिन वृद्धि को देखते हुए, बड़ी संख्या में पेड़ लगाने और बढ़ने की आवश्यकता है। प्रथ्वी एग्रो टेक हरदा द्वारा इस खूबसूरत अभियान की ओर एक कदम बड़ाया है जो कि अनुकरणीय है । सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पहल करना होगी अन्यथा आने वाले समय में भीषण गर्मी के चलते जीवन दुष्कर हो जायेगा ।
Post Comment