टीम बजाज पल्सर ने जीता केशरी प्रीमियम लीग-3 का फाइनल मुकाबला

टीम बजाज पल्सर ने जीता केशरी प्रीमियम लीग-3 का फाइनल मुकाबला

IMG 20240607 WA0088


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। नगर के मिडिल स्कूल ग्राउण्ड हरदा पर गत 28 मई 2024 से केसरी क्रिकेट क्लब हरदा एवं महाराणा सेना मध्यप्रदेश द्वारा आनंदसिहं राठौड़ एवं सुनीलसिंह राजपूत की स्मृति में गिरजा शंकर राजपूत महाराणा सेना मध्यप्रदेश के तत्वधान में आयोजित IPL की तर्ज पर हरदा जिले के खिलाड़ियों के लिये निरंतर तीसरी बार विशाल जिलास्तरीय रात्रि कालीव टेनिस बॉल किकेट प्रतियोगिता केसरी प्रीमियर लीग-3 का आयोजन किया गया था। जिसमें टीम बजाज पल्सर ने प्रीमियम लीग-3 का फाइनल मुकाबला जीत लिया ।

1713260565 picsay

सेमी फाइनल मुकाबला जो की बजाज पल्सर 11 एवम श्री जम्भ 11 के बीच हुआ जिसमे बजाज पल्सर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 108 रनो का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए श्री जम्भ 11 ने मात्रा 94 रन ही बना पाई जिसके मन ऑफ द मैच बजाज पल्सर के अभिषेक  जाट रहे। फाइनल मुकाबला बजाज पल्सर 11 एवम् अंकित 11 टिमरनी के बीच हुआ, जिसमे बजाज पल्सर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 91 रनो का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए अंकित 11 टिमरनी 86 रन ही बना पाई और बजाज पल्सर 11 ने फाइनल मुकाबला 05 रनो से जीत लिया जिसके मैन ऑफ द मैच अभिषेक जाट ही रहे।

बजाज पल्सर 11 के कप्तान गोपाल तिवारी, हरिओम राजपूत,दीपक राजपूत,युनुस खान,विजय मंडलोई,आशीष मेहरा,विशाल सुरमा,शुभम् शर्मा,अमित शर्मा, मोहित ,प्रित सलूजा,रहीम ख़ान,विष्णु बघेला, भूरा,अम्मू एवम टीम के सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया । बजाज पल्सर 11 के आनर सुरेश बिधानी ने सभी टीम के प्लेयर को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को इस दौरान सुरजीत बजाज, पूनम सुजुकी, सुरजीत ऐथर ईवी की और से बधाई देकर उत्साह वर्धन किया ।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .