टिमरनी पुलिस द्वारा 2 जिला बदर व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

टिमरनी पुलिस द्वारा 2 जिला बदर व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

aaropi giraftar


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। पुलिस अधीक्षक जिला हरदा अभिनव चौकसे द्वारा अपराधो में नियंत्रण और अंकुश लगाने हेतु समय समय पर गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटर जिला बदर व्यक्तियों की चैकिंग एवं उन पर विशेष नजर बनाये रखे जाने के निर्देश प्रदान किये जाते है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला बदर व्यक्तियो की चैकिंग प्रभावी रूप से किये जाने के मार्ग दर्शन प्राप्त होने के साथ ही अति. पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति के मार्गदर्शन एवं एस डी ओ पी टिमरनी आकांक्षा तलैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना टिमरनी प्रहलाद सिंह मर्सकोले द्वारा विषेश टीम गठित कर आज दिनांक 25/04/24 की रात्री में थाना टिमरनी के जिला बदर की तलाश चेकिंग की गई। फल स्वरूप जिला बदर हुये 02 व्यक्ति 1 शहजाद खान पिता नवाब खान निवासी लाईन पार टिमरनी तथा 02 वीरू उर्फ वीरसिंह राजपूत पिता रमेश राजपूत निवासी छिंदगांव मेल टिमरनी जिला में निवासरत पाये जाने पर दोनो व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथक प्रथक धारा 5/14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।

1713260565 picsay

आरोपी शहजाद को कलेक्टर महोदय के आदेश दिनांक 12/04/24 द्वारा 6 माह के लिये जिला बदर किया गया था तथा वीरू को 18/04/24 को 6 माह के लिये जिला बदर किया गया था । उक्त कार्यवाही में टिमरनी थाने के एस.एस.पी. श्रद्धा उइके, एसएसपी केंदिया धुर्वे, एसएसपी राजेश रघुवंशी, एसएसपी चंदन शाह, प्रआर. 216 शांतिलाल कुमरे, प्रआर. 333 सायबर सेल के देवेन्द्र सूरमा, आर-महेन्द्र रघुवशी एवं आर.कमलेश की विशेष भूमिका रही।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .