टिमरनी जनपद पंचायत के ग्राम गोहटी मे किया जा रहा है प्राचीन जलस्त्रोतों का पुनरुद्धार

टिमरनी जनपद पंचायत के ग्राम गोहटी मे किया जा रहा है प्राचीन जलस्त्रोतों का पुनरुद्धार

IMG 20240608 WA0087


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

रहटगांव । तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पाटिया कुआं में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम गोहटी की प्राचीन बावड़ी पर ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासियों के सहयोग से श्रमदान कर बावड़ी का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है, जिससे कि आगामी समय में वर्षा ऋतु के दौरान इस बावड़ी में पानी एकत्रित हो और ग्राम का जल स्तर बढाने मे उपयोगी सिद्ध हो।

IMG 20231013 121309

उक्त कार्य होने से ग्राम के युवाओं मे काफी उत्साह है क्योंकि ये युवा बहुत दिनों से इस बाबडी के जीर्णोद्धार के लिए प्रयासरत थे,ग्राम के समाजसेवी भोजूसिंह धुर्वे, युवा नानकराम ने म. प्र. शासन द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से सतत किए जा रहे जल संरक्षण संबंधी सरकार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा की जलसंरक्षण एवं संवर्धन के इन कार्यों से तथा प्राचीन जलस्त्रोतों के उचित संरक्षण एवं रखरखाव से निश्चित ही ग्राम के जलस्तर मे वृद्धि होगी। ओर हम सभी ग्रामवासी निरतंर श्रमदान कर अपने ग्राम का जलस्तर बढाने का प्रयास करेंगे।

Previous post

नर्सिंग कालेज मान्यता मामले में खुद को निर्दोष बता रहे तहसीलदार, पीआरसी से करेंगे मुलाकात रखेंगे अपना पक्ष

Next post

मूंग एवं उड़द का समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीयन 10 जून तक, पंजीयन के लिये ये हैं आवश्यक दस्तावेज

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .