झूठी शिकायतों पर नहीं होगी कार्यवाही, नस्तीबद्ध करने के निर्देश

झूठी शिकायतों पर नहीं होगी कार्यवाही, नस्तीबद्ध करने के निर्देश

IMG 20240525 094612


लोकमतचक्र डॉट कॉम।   

भोपाल । झूठी ओर असत्य शिकायतों से परेशान कर्मचारी, अधिकारीयों के लिए यह खबर राहत भरी है कि अब झूठी शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की जायेंगी बल्कि उन्हें नस्तीबद्ध किया जायेगा। हालांकि इस संबंध में शासन द्वारा वर्ष 2007 से निर्देश जारी है किंतु कर्मचारियों को प्रताड़ित करने वाले अधिकारी शासन के निर्देश का पालन नहीं करते है । अब फिर से राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने सभी विभाग प्रमुखों, संभागायुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर कहा है कि वे झूठी शिकायतों को नस्तीबध्द करें। निर्देश में सत्रह साल पहले 5 अप्रैल 2007 को जारी परिपत्र का हवाला भी दिया गया है। 

IMG 20240525 153825

निर्देश में कहा गया है कि गुमनाम शिकायतों को नस्तीबध्द किया जाये, परन्तु यदि आवश्यक हो तो ऐसी गुमनाम शिकायतों की जांच के दौरान शिकायत करने वाले व्यक्ति को अन्य विवरण या तथ्य हेतु बलाया जा सकता है। यदि पत्राचार के दौरान यह पाया जाता है कि फर्जी नाम/पते से शिकायत की गई है अथवा संबंधित व्यक्ति द्वारा यह सूचित किया जाता है कि उसके द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है व उसके नाम से किसी व्यक्ति ने झूठी शिकायत की है तो ऐसी शिकायतों को भी नस्तीबध्द किया जाये।

IMG 20240525 153847

IMG 20240525 153904

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .