सीधी। जीजा साली के प्रेमी जोड़े ने सोन नदी में छलांग लगा दी। इसके बाद दोनों का कहीं पता नहीं चला सका। पानी के तेज बहाव में वह पानी में समा गए। SDERF की टीम जोड़े को तलाश रही है। लेकिन अब तक इनका कोई सुराग नहीं मिला है।
सीधी जिले के जोगदह पुल से सोन नदी में प्रेमी जोड़े ने छलांग लगा दी। घटना बुधवार शाम की है। जानकारी के अनुसार मड़वा गांव का रहने वाला बृजेश सेन अपनी बहन के यहां हटवा गया हुआ था। बहन को थोड़ी देर से लौटने को कहकर निकला था। शाम 6 बजे नाबालिक प्रेमिका को बैठाकर जोगदह पुल के पास पहुंचा। मोटर सायकल खड़ी करके के बाद दोनों सोन नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस और टीम को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनो नदी में समा गए। बहरी थाना और अमिलिया थाना की टीम मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी।
एसडीआरएफ की टीम गुरुवार की सुबह 9 बजे से रेस्क्यू का कार्य शुरू किया लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है। वही इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी बहरी राकेश बैंस ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों लोग क्यों कूदे हैं इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है। हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
Post Comment