टिमरनी। विगत दिनों से क्षेत्र में बच्चो के साथ घटने वाली घटना के मद्देनजर कस्बा टिमरनी के समाज सेवी,स्कूल संचालक,सामाजिक संस्था के संचालक , पत्रकार, पार्षद, युवा वर्ग, ग्राम से आए सरपंचों की उपस्तिथि में लोगो को जागरूक करने के विषय पर पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी टिमरनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी टिमरनी संजय चौकसे द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज की उपस्थिति में आज दिनाक 28/09/24 को बाल अपराध पर जागरूकता मीटिंग ली गई।
नागरिकों ओर जनप्रतिनिधियों से मुख्य विषयो पर चर्चा हुई । साथ ही इन बिंदुओं पर भी निर्णय लिया गया कि सुबह दोपहर में भी पुलिस द्वारा भ्रमण किया जाए, नगर के मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाए, घूमने वाले फेरी लगाने वाले अज्ञात व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दी जाए, पुलिस विभाग का सामाजिक संस्था के माध्यम से जागरूकता व सुरक्षा के लिए आयाम निर्भर करें, ऑटो चालकों को शराब पीकर चलने पर चालानी कार्रवाई करें, शासकीय कन्या शाला के सामने पुलिस द्वारा स्कूल छूटने पर भ्रमण करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । थाना प्रभारी कि बातों से सहमत होते हुए उपस्थित लोगों ने जागरूकता रखते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग का समर्थन किया ।
Post Comment