जल गंगा संवर्धन योजना अंतर्गत टिमरन नदी पर हुआ पूजन आरती कार्यक्रम

जल गंगा संवर्धन योजना अंतर्गत टिमरन नदी पर हुआ पूजन आरती कार्यक्रम

IMG 20240616 WA0060


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । शासन निर्देशानुसार जल गंगा संवर्धन योजना अंतर्गत कल दिनांक 16 जून 2024 को प्रातः 8:00 बजे से टिमरन नदी घाट पर गंगा आरती का कार्यक्रम रखा गया था, कार्यक्रम में सर्वप्रथम कन्या पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत उपरांत उद्बोधन हुआ । उद्बोधन में सुनील दुबे पार्षद वार्ड क्रमांक 6 के द्वारा आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर संदेश दिया कि सदियों से हम पवित्र नदियों को पूजन करते आए हैं उन्हें स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हमारा कर्तव्य है साथ ही पर्यावरण को संरक्षित करना भी हमारा दायित्व है । इसी कड़ी में उनके द्वारा बताया कि आज जलवायु को नियंत्रित किए जाने हेतु वृक्षा रोपण किया जाना बहुत ही आवश्यक है। 

IMG 20240616 WA0059

इसके पश्चात अध्यक्ष नगर परिषद टिमरनी देवेंद्र भारद्वाज द्वारा अपने उद्बोधन में सभी आमंत्रित अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आज दिन प्रतिदिन जमीन का जल स्तर पर्यावरण की दृष्टि से कम होते जा रहा है भविष्य में जल संकट से निपटने के लिए यह अति आवश्यक  महत्वपूर्ण है कि हम चाहे वह नदियां हो या किसी भी प्रकार के पेयजल स्रोत कुए बावड़ी आदि हो उन्हें संरक्षित कर उनका जीणोद्धार कर पेयजल व्यवस्था में सकारात्मक कार्य किया जाना होगा । नगर परिषद द्वारा अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में स्थित पेयजल के स्रोत कुऐआदि का साफ सफाई कराकर पेयजल व्यवस्था हेतु उपयुक्त किया गया , साथ ही वर्तमान परिवेश को दृष्टिगत रखते हुए आज वर्तमान में भीषण गर्मी का मुख्य कारण है। पेड़ पौधों की कमी इन पेड़ पौधों की कमी को दूर किए जाने हेतु समस्त  नागरिक गणों को पेड़ पौधा लगाना आवश्यक है ताकि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके। आगे नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज द्वारा कहा कि शहरी क्षेत्र में वर्षा काल के समय 8000 पेड विभिन्न प्रजाति के जिसमें शीशम नीम आंवला आम पीपल  जामुन आदि के पेड़ पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा , जिससे शहर का पर्यावरण एवं शुद्ध वायु प्राप्त हो सके । उन्होंने सभी नागरिकों से अपील है कि वह इस वृक्षारोपण महा अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें। 

1713260565 picsay

कार्यक्रम में गंगा दशमी के पावन पर्व पर टिमरन नदी पर गंगा आरती सामूहिक रूप से की जाकर प्रसाद वितरण किया गया एवं आरती के पश्चात अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्राओं को जिनके द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया था और पर्यावरण एवं पेयजल को दृष्टिगत रखते हुए निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित थी उन बालक बालिकाओं को कार्यक्रम स्थल पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम स्थल पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए आज टिमरन नदी घाट पर 11 वृक्ष लगाएं। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज, जयंत कौशल उपाध्यक्ष, नायब तहसीलदार महोदया, गुलशन चौरसिया पार्षद वार्ड क्रमांक 2, श्रीमती प्रीति बंसल पार्षद वार्ड क्रमांक 4 सुनील दुबे पार्षद वार्ड क्रमांक 6 रविंद्र ठाकुर पार्षद वार्ड क्रमांक 7 श्रीमती हीरा गिरीश घुरे पार्षद वार्ड क्रमांक 15 मंडल अध्यक्ष विनीत गीते एवं विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश  मिश्रा एवं शहर के समाज सेवी  तथा गण मान्य नागरिकों में राधेश्याम  गौर, शीतल  जैन, अनूप मजूमदार, राहुल जैन संतोष तांबूलकर, अंकित कनेर तथा नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों में रितेश यादव उप यंत्री, राजेश नागरे, विजय दुबे शेर सिंह बट्टी, राजाराम कुशवाह श्रीमती शिखा दुबे श्रीमती प्रीति ठाकुर एवं अन्य सभी कर्मचारी अधिकारी गण उपस्थित थे।

Previous post

पालकी में विराजमान होकर निकले नगर भ्रमण पर भगवान महेश, माहेश्वरी समाज ने नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा

Next post

वरिष्ठ नागरिक के साथ अपशब्द शब्दों का प्रयोग करने वाला शासकीय सेवक हुआ निलंबित

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .