ग्वालियर । आज मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने मुरैना के सुमावली हलके के पटवारी को जमीन के नामांतरण के लिए 1500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी श्याम सुंदर शर्मा ने एक किसान से उसके पिता की मृत्यु होने पर जमीन जमीन नामांकन के नाम पर 2500 रुपए मांगे थे। किसान 1000 रुपए पहले ही दे चुका था। 1500 रुपए देने की बात आई तो किसान नै लोकायुक्त में शिकायत कर दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त नै पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान मनोज जादौन ने बताया कि पिता चंदन सिंह जादौन की मौत के बाद से जमीन का नामांकन करवाने के लिए मैं पिछले 6 महीने से परेशान हूं। सुमावली हल्का पटवारी श्याम सुंदर शर्मा मनोज सिंह जादौन मुझसे 2500 रुपए की मांग कर रहा था। मैं एक हजार रुपए पूर्व में पटवारी को दे चुका हूं। लेकिन जब उसने 1500 रुपए की ओर मांग की तो मैंने ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय में एसपी से शिकायत कर दी। आज 1500 रूपए लेते पटवारी को पकड़ लिया गया।
लोकायुक्त टीम में शामिल अधिकारी : कार्रवाई के दौरान DSP विनोद सिंह कुशवाह, काबिद्र सिह चौहान, टीआई बृजमोहन नरवरिया, टीआई अंजली शर्मा, टीआई इकबाल खान, हैड कॉन्स्टेबल जशवंत शर्मा, नेतराम राजौरिया, सुनील सिंह, सुरेंद्र सिंह, विशम्भर सिह भदौरिया, अंकेश शर्मा, बलवीर सिंह और प्रशांत सिंह मौजूद रहे।
Post Comment