जमीन का सीमांकन कराने गई राजस्व टीम पर हमला, RI अस्पताल में भर्ती
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में ग्रामीणों ने राजस्व विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रभारी आरआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, राजस्व टीम पर हमला करने वाले 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 10 आरोपियों में 4 लोगों का नाम है, जबकि अन्य छह अज्ञात हैं।
राजगढ़ में गुरुवार दोपहर को राजस्व विभाग की एक टीम पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें एक RI का सिर फूट गया, तो वही एक RI और 5 पटवारी अपनी जान बचने के लिए पैदल ही दौड़ लगा दी। आरोपियों ने पटवारी के वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की है। घटना के बाद घायल RI राजेन्द्र सुमन को ब्यावारा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
दरअसल, राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के नाईपुरिया गांव में राजस्व टीम गुरुवार को जमीन का सीमांकन करने पहुंची थी। राजस्व विभाग की एक टीम में 2 RI राजेन्द्र सुमन कालीपीठ और RI राजेन्द्र दांगी सहित 5 पटवारी सुमित मेवाडे, शैलेन्द्र भाटी, ब्रजराज परमार, अनुराग सराय, राजेश सिसोदिया शामिल थे। जो एक कार और एक बाइक पर सवार होकर राजगढ़ से निकले थे। बाइक और पुलिस वाहन पीछे थे। कार में सवार RI राजेन्द्र सुमन और कुछ पटवारी की टीम नाईपुरिया गांव में पहले पहुंच गई।
इस दौरान कार में से राजस्व टीम के उतरते के साथ ही सैकड़ों ग्रामीणों ने पूरी टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान कई लोगो ने अपनी जान बचाने के लिए पैदल भाग निकले, तभी कुछ दबंगो ने RI राजेन्द्र सुमन को घेर लिया और लाठी डंडो जमकर पीटा, फिर पटवारी ब्रजराज परमार की कार को फोड़ दी और भाग निकले । कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे लोग घायल पड़े RI राजेन्द्र सुमन को ब्यावरा लेकर आए । यहां उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने बताया कि राजस्व टीम पर हमला करने वाले 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें 5 नामजद और अन्य 15 आरोपी अज्ञात हैं।घटना के बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने पर चार नामजद सहित 10 अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया है।
20-25 लोगों ने किया हमला
घायल प्रभारी आरआई राजेंद्र सुमन ने बताया कि तहसीलदार के निर्देश पर बनाई गई टीम के साथ वो गुरुवार को नाईपुरिया गांव में अल्पाइन कंपनी की जमीन के सीमांकन के लिए एकत्र हो रहे थे। इस दौरान बारिश आने पर एक कार में बैठे हुए थे। इसी दौरान करीब 20-25 ग्रामीण दोड़ते हुए आए और उन पर लाठी डंडों और पत्थरों के साथ धारदार हथियारों से हमला कर दिया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। जिससे वो गंभीर घायल हो गए इसके बाद उन्हें ब्यावरा के निजी अस्पताल में लाया गया जहां उनका का इलाज किया जा रहा है।
Post Comment