हरदा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गत रात्रि सिद्ध विनायक मंदिर में एक आदतन चोर ने चोरी का प्रयास किया। लेकिन मोहल्ले के लोगो के द्वारा देखने पर वो दान पेटी छोड़कर भाग गया जिसकी सूचना प्राप्त होने पर पुलिस ने सक्रियता से जांच कर आरोपी चोर को धर दबोचा । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धी विनायक गणेश मंदिर टांक चौराहा हरदा के पुजारी प्रमोद शुक्ला गत रात्रि मंदिर का गेट बंद करके अपने घर चले गये थे। रात्रि लगभग 03.00 बजे सिद्धी विनायक मंदिर के पास रहने वाले राजकुमार टांक ने बताया कि सिद्धी विनायक गणेश मंदिर टांक चौराहा हरदा मे कोई आदमी ताला तोडकर घुसा है। मंदिर के अंदर से दान पेटी निकाला और लोगो द्वारा देखने पर दान पेटी छोडकर भाग गया है ।
उक्त सूचना कोतवाली पुलिस के संज्ञान में आने पर रात्रि में लगे सभी गश्त पुलिस कर्मियो द्वारा वीडियो फुटेज में आये व्यक्ति की तलाश की गई और शीघ्र आरोपी को पुलिस हिरासत मे लिया गया। उक्त घटना में फरियादी जयदीप पिता रविशंकर पाण्डेय निवासी व्हीव्ही गिरी वार्ड हरदा की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली हरदा में अपराध क्रमांक 457/24 धारा 331(4), 305 (ए) बीएनएस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।आरोपी रोहित पिता मोहनलाल धोबी निवासी संजय वार्ड हरदा का निवासी है।
Post Comment