चार हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी हुआ रंगे हाथों गिरफ्तार

IMG 20240925 WA0276

भोपाल। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है, बड़ै अधिकारी सै लेकर छोटे कर्मचारी तक रोज पकड़ में आ रहै हैं । आज लोकायुक्त कार्यवाही में आरोपी पटवारी घनश्याम सिंगरोले पिता चुन्नीलाल सिंगरोले उम्र 36 वर्ष पटवारी ह न 128 तह कार्यालय गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर बहनों के हकत्याग कै मामले में चार हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक इंद्र कुमार मालवीय पिता धर्मदास मालवी उम्र 35 वर्ष ग्राम लिलवानी गाडरवारा जिला नरसिंहपुर द्वारा पैतृक संपत्ति का परिवार के सदस्यों के लिए हक त्याग किया गया था। जिसका बैनामा पास करने के एवज में पटवारी घनश्याम सिंगरौले के द्वारा ₹5000 की रिश्वत मांग की जा रही थी जिसे आज  ₹4000 रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया । टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेखा परमार,  इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति, इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार दीवान, एवं 4 अन्य सदस्य शामिल रहे। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। घटनाक्रम पटवारी कार्यालय में घटित हुआ जिसकी जानकारी लगते ही तहसील कार्यालय में हड़कम्प मच गया ।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .