घर में दूसरी औरत को देख दंग रह गई पत्‍नी, पति ने चुपके से कर डाली थी दूसरी शादी, पोल खुली तो दिया तीन तलाक

19 07 2023 bihar 90 23475502

रतलाम । जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। जावरा के एक शख्‍स ने अपनी पहली शादी की बात छुपाई और खाचरौद की युवती से शादी कर ली। जब पोल खुली तो दूसरी पत्‍नी को उसने तीन तलाक दे दिया। दूसरी पत्नी ने पति के खिलाफ जावरा शहर थाने में तीन तलाक का केस दर्ज कराया है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

फरियादी शबनम बी ने जावरा शहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 10 अगस्त 2020 को मुस्लिम रिवाज से आरोपित पति मोहम्मद रफीक पुत्र मुन्ना खां निवासी ऊंटखाना जेल रोड जावरा से हुई थी। शादी के बाद से वह पति रफीक के साथ जावरा में रह रही थी। उन्हें एक पुत्र है। घरेलू विवाद के चलते वे सात-आठ माह पहले पुत्र को लेकर मायके चली गई थी। मायके से 15 जून 2024 को वापस ससुराल जावरा पहुंची तो घर में आफरीन बी नाम की महिला मिली।

पति से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह उसकी पहली पत्नी है। उन्होंने पति से कहा कि शादी के पहले यह बात क्यों नहीं बताई। इस पर आरोपित रफीक ने कहा कि उसके साथ रहना है तो रहो, नहीं तो अपने मायके चले जाओ।वह तुम्हे तलाक देता है और तीन बार तलाक..तलाक कह दिया। इसके बाद से वह मायके में ही रह रही है। 26 सितंबर को शबनम ने रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस के अनुसार आरोपित मोहम्मद रफीक के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम की धारा 3/4 व भादंवि की धारा 417 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .