ग्रामीण क्षेत्र के कर्मचारियों का आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न
*लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय हरदा में कल दिनांक 24 मई को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आपदा प्रबंधन मीटिंग में दिए गए निर्देशानुसार आगामी मानसून 2024 को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती रक्षा राजपूत प्लाटून कमांडर एवं sderf टीम द्वारा राजस्व विभाग के पटवारियों एवं कोटवारों, पंचायत विभाग के सचिवो तथा महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लगभग 80 सदस्यों को आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें विभिन्न आपदाओं के बारे में जानकारी दी गई ।
बाढ़ से संबंधित क्या करें या ना करें एवं इंप्रोवाइज मैथर्ड से बने सामग्रियों जैसे पानी की खाली बोटलो से लाईफ जैकेट,खाली टीन के पिपो से बनी राफ्ट , स्ट्रेचर के बारे में जानकारी दी गई । प्रथमोपचार कैसे किया जाता है, आदि से संबंधित जानकारी एवं सीपीआर के संबंध में बताया गया, सर्पदंश तथा भूकंप के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी, आकाशीय बिजली गिरने पर दामिनी एप के संबंध में जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में तहसीलदार हरदा उपस्थित थे जिनके द्वारा उक्त कार्यशाला के उपयोगिता बताते हुए sderf टीम को आभार व्यक्त किया गया।
Post Comment