खटिया पर बैठकर किसान से रिश्वत ले रहा था पटवारी, वीडियो वायरल होते ही गिरी निलंबन की गाज, इस काम के एवज में मांगे थे पैसे

खटिया पर बैठकर किसान से रिश्वत ले रहा था पटवारी, वीडियो वायरल होते ही गिरी निलंबन की गाज, इस काम के एवज में मांगे थे पैसे

IMG 20240720 092335

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में खटिया पर चश्मा लगाकर बैठे पटवारी का अन्नदाताओं से रिश्वत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पटवारी खटिया पर बैठा है, और किसान पैसे गिनकर पटवारी को दे रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पटवारी धमना हल्का के कृपाराम बताए जा रहे हैं। वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मामले में कार्रवाई करते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

रामलाल ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि “लगभग एक वर्ष पहले पटवारी कृपाराम ने राशन की पर्ची बनवाने के लिए हमसे सुविधा शुल्क की मांग की थी। इसके लिए पिछले एक साल से हमें चक्कर लगवाए जा रहे हैं। और 5 हजार की राशि भी हमसे ली गई थी।” वहीं वायरल वीडियो को लेकर एसडीएम विनीता जैन ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि वीडियो से स्पष्ट कुछ पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन वीडियो संदिग्ध है। जिसके आधार पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि किसान पटवारी के चरणों को छूते हुए विनती कर रहा है कि आप हमारा काम कर दो। हमसे जो भी सेवा बनेगी मैं आपकी पूरी सेवा करूंगा। और जो भी बनेगा आपको पैसा भी दूंगा। पटवारी के साथ गांव का चौकीदार भी बैठा हुआ है। वह चौकीदार का जिक्र भी वीडियो में कर रहा है। 


Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .