केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के किसानों को दी सौगात, सोयाबीन किसानों को MSP पर खरीदी की दी अनुमति

shivraj with vd 1


भोपाल । केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सोयाबीन किसानों को बड़ी सौगात दी है। श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खरीदी एमएसपी पर करने के प्रस्ताव को स्विकृति दे दी है। केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा जैसी है। पिछले दिनों मध्यप्रदेश के किसान चिंतित थे। सोयाबीन एमएसपी के नीचे बिक रहा था। पहले हमने महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की अनुमति दी थी। श्री चौहान ने बताया कि, कल रात को ही एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी का मध्यप्रदेश सरकार का प्रस्ताव आया है, उस प्रस्ताव को हमने स्वीकृति दे दी है। मध्यप्रदेश सरकार के किसान भी चिंता ना करें, सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं, उस पर खरीदा जाएगा। किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .