कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत

IMG 20240904 205944


हरदा
। मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत कलेक्टर आदित्य सिंह ने मृतक किसान ओमप्रकाश पिता मोतीराम के परिजनों के लिये 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अलावा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 4 हजार रूपये भी मृतक के परिवार को दिये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि गत माह ग्राम भटपुरा निवासी ओमप्रकाश की मृत्यु कृषि कार्य के दौरान हो गई थी। ओमप्रकाश की पत्नि श्रीमती रूपाबाई के खाते में कुल 4.04 लाख रूपये की राशि जमा कराई जाएगी।

1713260565 picsay

1711547802 picsay

1697462585 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .