किसान विरोधी प्रदेश सरकार पर गरोठ में गरजे जीतू पटवारी

IMG 20240910 220602


पीठ पर खजर भोंक, किसानों के साथ धोखा कर 
रही है प्रदेश सरकार: जीतू पटवारी

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान न्याय यात्रा का आगाज करने के लिए मंदसौर जिले के गरोठ पहुंचे। इस दौरान रास्ते में श्री पटवारी किसानों एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी में साथ जगह-जगह स्वागत-अभिनंदन किया। 

श्री पटवारी मंदसौर जिले के नाहरगढ़ में शिवना नदी पर डूब रहे राजपूत परिवार को बचाने में अपनी जान खो बैठे बबलू मंसूरी के परिजनों से मिलने पहुंचे। अपने पीछे आठ माह की बच्ची की परवाह किए बिना दो मासूम बच्चियों सहित एक परिवार को बचाने की कोशिश में मंसूरी ने अपने जान जोखिम में डालकर राजपूत परिवार को बचाने की कोशिश कर मौत को अपने गले लगाया, यह उनकी शहादत है और यही भारत है, जहां धर्म और मजहब से ऊपर है मानवता है, जिसको बबलू मंसूरी ने चरितार्थ किया है।

श्री पटवारी जी ने गरोठ दौरे के दौरान सीतामऊ क्षेत्र के मोरखेड़ा में राजपूत परिवार से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रशासन से चर्चा कर परिवार की हरसंभव मदद एवं सरकार से उक्त घटना में मारे गये प्रत्येक दिवंगत को 25-25 लाख की आर्थिक सहायता राशि दिये जाने की माँग की। श्री पटवारी कमलेश पाटीदार के खत पर भी गये।  

श्री पटवारी ने गरोठ में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि अगर मेरे किसान भाइयों की फसल का सही दाम नहीं दिया गया, तो मैं और मेरी पार्टी भाजपा सरकार को चैन से सोने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ जी की सरकार थी तो शिवराजसिंह चौहान सोयाबीन की तहनिया लेकर किसानों के बीच पहुंचकर समर्थन मूल्य की बात करते थे। शिवराज सिंह ने किसानों को ठगा है और आज प्रदेश के मुखिया मोहन यादव किसानों को ठग रहे हैं। किसानों से वादा किया था कि गेहू और धान का समर्थन मूल्य 2700 और 3100 रूपये देंगे, लेकिन सरकार चुनाव के बाद अपना वादा भूल गई। खेती आज सौदे का घाटा बन गई है इसलिए किसान का बेटा आज नहीं चाहता कि वह किसान बने। शिवराज सिंह आज दूसरे राज्यों में जाकर कह रहे हैं कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रूपये दिया जायेगा। लेकिन वे मध्यप्रदेश में क्योंन सोयाबीन का 6000 रूपये समर्थन मूल्य दे रहे है, जबकि सबसे ज्यादा सोयाबीन मध्यप्रदेश में ही होता है।  

श्री पटवारी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने वाली बात कहने वाली भाजपा में आज सोयाबीन की फसल का किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहा है। किसान परेशान है। किसान अपनी खड़ी फसल पर टेक्टर चला रहा है। किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर है। भाजपा सरकार किसानों की पीठ पर खंजर भौंक कर उनके साथ धोखा कर रही है। कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसान न्याय यात्रा चलायेगी। 

श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता किसानों के साथ न्याय के लिए खड़ा है। सरकार की घोषणा अनुरूप किसानों को जब तक सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 नहीं मिलेगा, धान और गेहूं का समर्थन मूल्य नहीं मिलेगा कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।   

इस अवसर पर पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन और भोपाल के विधायक आरिफ मसूद भी विधायक महेश परमार, दिलीप गुर्जर, विपिन जैन, भेरूसिंह बापू, सुभाष सुजोतिया, दिनेश जैन सहित मंदसौर जिले के बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और किसान उपस्थित थे।

Previous post

पयूर्षण महापर्व : संयम से सरल, सहज और विनम्र की ओर ले जाता उत्तम मार्दव धर्म

Next post

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के किसानों को दी सौगात, सोयाबीन किसानों को MSP पर खरीदी की दी अनुमति

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .