किसान ओर मजदूर पर आकाशीय बिजली गिरी, 1 की मौत 1 गंभीर घायल
फाइल फोटो |
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। आज शनिवार दिनांक 22/06/2024 को दोपहर 3.00 बजे लगभग जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोलीपुरा में खेत में काम कर रहे मजदूर ओर किसान पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे मजदूर की मौत हो गई वहीं किसान गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोलिपुरा निवासी छगनलाल विश्नोई के खेत में काम कर रहे माखन पिता गोवर्धन माली निवासी हिरापुर की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई एवं भूमिस्वामी के भाई सुनील विश्नोई गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे परिजन जिला अस्पताल लाये जहां उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है । गौरतलब है कि घायल सुनील बिश्नोई सीआरपीएफ का जवान है, जो कि आर्मी में ड्यूटी 179 बटालियन श्रीनगर में हेड कॉस्टेबल के पद पर जॉब करते है 2 दिन की छुटी पर घर आये थे इस समय खेत मे काम करते यह घटना हुई साथ ही एवं व्यक्ति की मौत हुई है घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
Post Comment