किसानों के समर्थन में हरदा रहा बंद

IMG 20240925 212452

सोयाबीन 6000/-₹ प्रति क्विंटल की मांग पर किसान कर रहे चरणबद्ध आंदोलन

हरदा। किसानों की सोयाबीन फसल का प्रति क्विंटल 6000 की जायज मांग के समर्थन में किसान आक्रोश मोर्चा हरदा के आह्वान पर आज हरदा जिला मुख्यालय पर सभी बाजार पूरे दिन बंद रहे। हरदा जिले में विगत एक माह से लगातार सोयाबीन उत्पादक किसान अपनी 6000 की मांग के लिए संघर्षरत है चरणबद्ध आंदोलन के चलते आज हरदा पूरे दिन पूरी तरह से बंद रहा। इस दौरान सुबह से केवल सब्जी, दूध की दुकानें और मेडिकल स्टोर्स ही खुले हैं, बाकी बाजार पूरी तरह से बंद रहे। सुबह से किसानों के अलग-अलग समूह बाइक से घूमकर बाजार बंद करने की अपील करते रहे। वहीं व्यापारियों ने भी किसानों का सहयोग किया और कुछ दुकान खोलने वाले लोगों को आग्रह कर दुकान बंद करवाई। 

IMG 20240925 212415

किसान बसंत सारन ने कहा कि सरकार को उनकी मजबूरी समझना चाहिए। आज सोयाबीन के जो भाव हैं उनमें लागत निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है। किसानों के पास अगले सीजन की बोवनी करने लायक भी पैसे नहीं बचते हैं, इसलिए सोयाबीन का भाव 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल कराने की मांग को लेकर उन्होंने बाजार बंद कराकर अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर व्यापारियों का समर्थन प्राप्त किया है। शाम के समय किसानों नें हरदा बंद कर समर्थन देने वाले व्यापारियों का आभार व्यक्त किया ।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .