किसानों के लिए खुशखबर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त हुई

किसानों के लिए खुशखबर : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त हुई

IMG 20240808 212220

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2024 में अधिसूचित फसलों का फसल बीमा के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 अगस्त 2024 कर दी गई है। उपसंचालक कृषि संजय यादव ने बताया कि हरदा जिले में सोयाबीन फसल के लिए 730 रूपये प्रति हेक्टयर, मक्का फसल के लिए 660 रूपये प्रति हेक्टयर एवं असिंचित धान के लिए 620 रूपये प्रति हेक्टयर प्रीमियम राशि निर्धारित की गई है। उन्होने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि, खरीफ वर्ष 2024 में अधिसूचित फसलों का फसल बीमा अंतिम तिथि के पूर्व करा लेवें। 

1688370636 picsay

उन्होने बताया कि अऋणी व कालातीत एन.पी.ए. किसान आवश्यक दस्तावेज ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक, आधारकार्ड ले जाकर कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा बैंक के माध्यम से फसल बीमा करवा सकते है। इसी प्रकार बटाईदार किसान आवश्यक दस्तावेज खोटनामा, ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक, आधारकार्ड एवं कृषि भूमि स्वामी का आधारकार्ड ले जाकर फसल बीमा करवा सकते है। उन्होने बताया कि फसल बीमा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाईन नम्बर 14447 पर भी संपर्क कर सकते है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .