कल स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग करेंगे ध्वजारोहण हरदा जिले में

कल स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग करेंगे ध्वजारोहण हरदा जिले में

FB IMG 1723651741490

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल परिसर हरदा में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग तथा सहकारिता विभाग के मंत्री विश्वास सारंग होंगे। प्रभारी मंत्री श्री सारंग कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान होगा, तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे व सलामी लेंगे। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे तथा कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण होगा।

1723650607 picsay

1723650659 picsay

1723650691 picsay

1723650705 picsay

1723650718 picsay

1723650735 picsay

1723650768 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .