कल से सामूहिक अवकाश पर जायेंगे पटवारी : राजस्व महाअभियान में टारगेट पूरा करने अधिकारियों का दबाव, जल्दबाजी में कोई गलती हुई तो कौन जिम्मेदार होगा

IMG 20240826 202921


भोपाल/गुना।
मध्यप्रदेश में चल रहे सरकार के राजस्व महाअभियान 2.0 में अब अधिकारियों द्वारा टारगेट पूरा करने का पटवारियों पर बनाया जा रहे दबाव से पटवारियों का सब्र जबाब दे रहा है, पटवारियों का कहना है कि जल्दबाजी में कोई गलती हुई तो कौन जिम्मेदार होगा ओर इसके चलते पटवारी ही दंडित होगा। जबलपुर के बाद आज गुना जिले के पटवारियों ने भी अंततः दबाव मानने से इंकार कर दिया है ओर आंदोलन का आगाज कर दिया है । गुना जिले के सभी पटवारी कल से तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। राजस्व महाभियान में अधिकारियों द्वारा टारगेट पूरा करने के नाम पर दबाव डालने का आरोप लगाते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। वह प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपेंगे। इस दौरान वह कोई काम नहीं करेंगे।

IMG 20240826 WA0056

गौरतलब है कि प्रदेश में 45 दिन का राजस्व महाभियान 2.0 चलाया जा रहा है। यह अभियान 18 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत पांच काम किए जा रहे हैं। ई केवायसी, नक्शा तरमीम (नक्शा डिजिटल करना), बटांकन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। प्रशासन भी इसे एक टारगेट के रूप में लाकर काम कर रहा है। कलेक्टर खुद रोजाना इसकी समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही तहसीलों में पहुंचकर भी इसकी समीक्षा की जा रही है।

गुना जिले के पटवारियों ने सोमवार को एक बैठक की। इसमें उन्होंने बताया कि महाभियान के टारगेट को पूरा करने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार दवाब बनाया जा रहा है। हर पटवारी को रोज 50 नक्शा तरमीम करने का टारगेट दिया जा रहा है। टारगेट पूरा न होने पर कार्यवाई की जा रही है। कई पटवारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इतनी जल्दबाजी में सब कराया जा रहा है। बिना मौके पर जाए नक्शा तरमीम करने कहा जा रहा है। बारिश के मौसम में अभी खेतों में फसल खड़ी हुई है। ऐसे में किस तरह से पटवारी नक्शे तरमीम कर पाएगा। अगर जल्दबाजी में कोई गलती हो जाती है, तो उसका जिम्मेवार भी पटवारी को ही माना जायेगा। आम तौर पर एक नक्शा तरमीम करने में दो से तीन घंटे लगते हैं। पटवारी को मौके पर जाना पड़ता है। लेकिन महाभियान के दौरान एक पटवारी को रोज 50 नक्शे तरमीम करने का टारगेट दिया जा रहा है।

पटवारियों ने बताया कि इसी तरह का टारगेट ई केवायसी करने को लेकर है। कई किसानों के आधार मोबाइल से लिंक नहीं हैं। कुछ के आधार कार्ड में दूसरों के नंबर एड हैं। ऐसे में एक एक किसान को कॉल कर पूछना पड़ रहा है। फोन पर ही OTP लेकर किसान की ई केवायसी करने को कहा जा रहा है। कई बार सर्वर भी नहीं चलता, जिस वजह से OTP ही नहीं जाता। ऐसे में भी टारगेट पूरा करने का दवाब अधिकारियों द्वारा डाला जा रहा है।

पटवारियों का कहना है कि अधिकारियों के इतने प्रेशर में पटवारी काम कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से लेकर रात के 12 बजे तक काम कर रहे हैं। उसके बाद भी अधिकारी दवाब डाल रहे हैं। पटवारी न अपने परिवार को समय दे पा रहे हैं और न ही कोई दूसरा काम कर पा रहे हैं। इतने प्रेशर में काम करने के बाद भी अगर टारगेट पूरा नहीं होता तो पटवारी पर ही कार्यवाई की जा रही है।पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जिले के पटवारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। अगले तीन दिन वह कोई काम नहीं करेंगे। अगर प्रशासन उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेता है, तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। मंगलवार से सामूहिक अवकाश शुरू होगा।

Previous post

मध्यप्रदेश कुचबंदिया समाज की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, समाज के उत्थान के लिए सरकार से करेंगे मांग

Next post

जन्माष्टमी के पावन पर्व पर दलित समाज की बेटी से कैबिनेट मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने बधवाई राखी

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .