कलेक्टर ने लापरवाह तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर ठोका जुर्माना

कलेक्टर ने लापरवाह तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर ठोका जुर्माना

IMG 20240615 151256


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। लोकसभा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद अधिकारी अब आम जनता के कार्य को लेकर गंभीर हो रहे है। इसी कि बानगी प्रदेश के उमरिया में देखने को मिली जब कलेक्टर ने लापरवाह तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर जुर्माना ठोका। मध्यप्रदेश लोक सेवाओ के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नही किये जाने पर लोक सेवा गारंटी पोर्टल में दो शिकायतें समय सीमा से बाह्य प्रदर्शित होने के पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने तहसीलदार आशीष शर्मा तहसीलदार बिलासपुर 2750 रूपये का शस्ति अधिरोपित किया है। इसी तरह तीन शिकायतें लोक सेवा गारंटी पोर्टल पर समय समय से बाह्य प्रदर्शित होने के कारण नायब तहसीलदार बिलासपुर संतोष कुमार चौधरी पर 15 सौ रूपये का शास्ति अधिरोपित किया है।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .