भोपाल। कर्मचारियों के लिए समय पर वेतन मिलना एक अतिरिक्त खुशी का कारण होता है ओर समय पर वेतन मिलना उनकी काफी समस्याओं का समाधान करता है । इसको केवल ईमानदारी से कार्य करने वाला अधिकारी ही समझ सकता है कि वेतन की महत्ता क्या है। मध्यप्रदेश के कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने कर्मचारियों के इस दर्द को समझा ओर जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन आहरण हेतु देयक जिला कोषालय कार्यालय में प्रत्येक माह की 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। ताकि वेतन का भुगतान प्रत्येक माह की एक तारीख को किया जा सके। कलेक्टर श्री यादव नें जिला कोषालय अधिकारी को प्रत्येक माह की 5 तारीख को वेतन आहरण संबंधी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। ऐसा ना करने पर संबंधित पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Post Comment