कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

FB IMG 1715000408935


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। लोकसभा निर्वाचन के लिए 7 मई मंगलवार को हरदा जिले के मतदान केंद्रों पर मतदान होगा । सोमवार को मतदान दल हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज से रवाना हो गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह और एसपी अभिनव चौकसे ने सोमवार शाम को मुहालकला, मांदला, चारुवा,छीपावड और मोरगड़ी के मतदान केंद्रों में जाकर वहां पहुंचे कर्मचारियों से चर्चा की। 

Lok%20Sabha%20Election%20Phase%203461~405

उन्होंने मतदान दलों की भोजन व्यवस्था, रात्रि विश्राम व्यवस्था के संबंध में पंचायत सचिव और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। एसडीएम खिरकिया संजीव नागू भी इस दौरान मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर मोरगड़ी के मतदान केंद्र में पौधारोपण किया।  मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करने के लिए मोरगड़ी का मतदान केंद्र आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केंद्र की सजावट की सराहना की।

Previous post

लोकसभा चुनाव : मतदान सामग्री का हुआ वितरण, सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल

Next post

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश : MP में लापरवाही का शिकार ‘संविदा शाला शिक्षक ग्रेड-3’ में चयनित स्मिता निगम को मिलेगी सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .