कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के सभी नागरिकों को 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दी शुभकामनाएं और बधाई
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने हरदा जिले के सभी नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि “यह पर्व हमें राष्ट्रभक्ति, देश प्रेम एवं भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर हम सब “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत अपने अपने घरों पर तिरंगा लगाए।आइए, हम सब मिलकर एक मजबूत, समृद्ध एवं स्वतंत्र भारत के निर्माण में योगदान करने का संकल्प लें।
Post Comment