कर्मचारियों के सभी भुगतान, क्रमोन्नति, पदोन्नति समय पर हों – कलेक्टर

FB IMG 1728565865557

जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न …

हरदा। जिला स्तरीय संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की बैठक हर त्रैमास में नियमित रूप से आयोजित की जाए, यह सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय परामर्शदात्री समिति तथा खण्ड स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक अगले एक माह में आयोजित कर अपने-अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करें। इन बैठकों का कार्यवाही विवरण कलेक्टर कार्यालय भिजवाएं। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित सभी मान्यता प्राप्त अधिकारी कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

1726326145 picsay

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि सेवा निवृत्त अधिकारी कर्मचारियों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़ें। कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के दिन ही पेंशन भुगतान आदेश दिये जायें। इसके लिये सभी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त प्रयास करें और अपना दायित्व समझें। उन्होने कहा कि सभी जिला अधिकारी सुनिश्चित करें कि अधीनस्थ कर्मचारियों की डुप्लिकेट सेवा पुस्तिका, मूल सेवा पुस्तिका तथा जीपीएफ पासबुक हर माह अपडेट की जाए। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी कर्मचारियों के लंबित एरियर्स एवं अन्य भुगतान दीपावली से पूर्व आवश्यक रूप से कराये जायें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय पर रहें, यदि विशेष परिस्थिति में मुख्यालय पर नहीं रह सकते है, तो कार्यालयीन समय में मुख्यालय पर रहकर कार्यालय में उपलब्ध रहें। 

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .