करणी सेना ने हत्याकांड और मारपीट के बाद आरोपियों के द्वारा थाने में झूठी शिकायत दर्ज कर करवाई एफआईआर का विरोध कर उसके खात्मे की मांग

IMG 20240920 WA0260


हरदा
। गणेश विसर्जन के बाद जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के खिरकिया में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई विवाद के दौरान एक युवक की मौत और दो युवक घायल हो गए। जिसमे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान युवक रोहित पिता बलवंत सिंह चौहान उम्र 27 साल निवासी सुभाष वार्ड खिरकिया की मौत हो गई थी,जबकि ऋषभ पासी एवं दीपक केवट को आई गम्भीर चोट, आई थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को महाराष्ट्र बार्डर से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी पुलिस की रिमांड पर है।

आज रोहित चौहान की मौत के बाद करणी सेना, राजपुत समाज और मृतक के परिवार की महिलाओं ने छिपाबड़ थाना पहुंचकर थाने का घेराव किया। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी और झूठे केस के खात्मे की मांग की गई।करनी सेना और मृतक के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।वही हत्याकांड और मारपीट के बाद आरोपियों के द्वारा भी थाने में झूठी शिकायत दर्ज कर एफआईआर करवा दी गई थी। उसका विरोध आज किया और उसके खात्मे की मांग की गई।

दोपहर एक बजे से करणी सेना के लोग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग पर थाने में बैठे रहे। जब पुलिस अधीक्षक शाम 5 बजे तक नही पहुंचे तो सभी लोग छिपाबड़ महाराणा प्रताप चौक पहुंचे और सड़क पर बैठ गए। इस दौरान सड़क के दोनो ओर दो किलो मीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। वही छिपाबड़ थाना क्षेत्र एसडीओपी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Previous post

जमानत पर दो दिन पहले जेल से बाहर आए आदतन चोर ने मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़कर चोरी का किया प्रयास, सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा

Next post

जिला पंचायत में चल रही थी मंत्री की मीटिंग, इधर ऑडिटर रिश्‍वत लेते पकड़ा गया

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .