एसडीएम पर 50 हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे पति और पत्नी, गले में तख्ती टांगकर किया प्रदर्शन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। प्रदेश के विदिशा में एक किसान दम्पत्ति का अनोखा विरोध प्रदर्शन कल देखने को मिला है। जहां एक पति और पत्नी गले में तख्ती टांगकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस तख्ती में उन्होंने राजस्व विभाग को सबसे भ्रष्ट विभाग बताया है। दंपति का आरोप है कि खेत जाने के लिए रास्ता न होने पर उन्होंने एसडीएम कार्यालय में आवेदन लगाया था। लेकिन सिरोंज SDM ने ने काम के एवज में उनसे 50 हजार की रिश्वत की मांग की। जिसके विरोध में उन्होंने यह प्रदर्शन किया।
सिरोंज तहसील के ग्राम घुटुआ में रहने वाले छोटेलाल साहू अपनी पत्नी के साथ गले में ‘राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार’ लिखी हुई तख्ती लटकाकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को लिखित आवेदन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके खेत के चारों तरफ जयनारायण शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों की जमीन लगी हुई है। जिससे वह अपने खेत तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
उनकी पांच बीघा जमीन पर खेती करने और खेत तक जाने के लिए रास्ता न होने से परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। रास्ता मांगने के लिए सिरोंज एसडीएम कार्यालय में आवेदन लगाया। जिसे एसडीएम हर्षित चौधरी ने कैंसिल कर दिया। रास्ता देने के लिए उन्होंने 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। यह गंभीर आरोप लगाते हुए छोटेलाल साहू ने कलेक्टर से गुहार करते हुए अपने खेत तक जाने के लिए रास्ता मांगा है।
Post Comment