भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में राजस्व महाभियान 2.0 अंतर्गत ई-केवायसी करवाने की सूचना किसान के घर चौकीदार को भेजकर करना एक महिला पटवारी को भारी पड़ गया संबंधित किसान ग्राम में शासकीय दल के साथ काम कर रही महिला पटवारी के साथ अभद्रता करते हुए जाति सूचक गालीयां दी ओर दस्तावेज फाड़ दिए । मामले में महिला पटवारी ने वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना देकर आरोपी किसान के विरूद्ध एससीएसटी एक्ट सहित शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया है । घटनाक्रम से पटवारियों में काफी रोष व्याप्त है ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना यह हैं कि अंकिता पिता जयचन्द उम्म्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 मकान नंबर 01 परासिया जिला छिदवाडा म.प्र. हाल नवीन पटवारी हल्का पनासी थाना जनेह जिला रीवा म.प्र. की थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की जिसके मजमून से अपराध धारा 132,296,115(2),324(3),351(2) बीएनस 3 (1)द, 3 (1) ध, 3 (2) व्हीए एससी एसटी एक्ट का पाया जाने से अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पटवारी द्वारा दिये आवेदन के अनुसार शासन निर्देशानुसार राजस्व महाभियान 2.0 मे कार्य के दौरान ग्राम पंचायत भवन पनासी मे नरेन्द्र सिह पिता वृजेन्द्र बहादुर सिह द्वारा शराब पीकर आवेदक / प्रार्थी को जाति सूचक शब्दो मां बहन को गालिया देकर अपमानित करने के साथ जान से मारने की धमकी एवं मारपीट के साथ शासकीय कार्यों मे बाधा डालने पर अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाती अत्याचार निवारण अधिनियम एवं भारतीय न्याय संहित 2023 के विभिन्न प्रावधाने के तहत प्राथमिक दर्ज कराने के सम्बंध में प्रस्तुत किया गया है ।
प्रार्थी वर्तमान में तहसील त्यौथर हल्का पटवारी पनासी मे नवीन पटवारी के रूप में पदस्थ होकर शासकीय सेवक के रूप में कार्य कर रही हूँ यह कि आज दिनांक 15/08/24 समय लगभग 11.00 बजे दिन गुरूवार को राजस्व महाभियान 2.0 के अंतर्गत पंचायत भवन पनासी मे किसानो / खातेदारो की समग्र ekyc एवं लैंड लिंकिंग का कार्य प्रार्थी (अंकिता पिता जयचंद) एवं संलग्न शासकीय स्टाफ, ग्राम रोजगार सहायक आदेश सिह, ग्राम पंचायत सचिव शिवप्रसाद पाल, सी.एस.सी. संचालक अनिल पाल, सर्वेयर विकाश सिंह, आंगनवागी कार्यकर्ता श्रीमति चक्रवर्ती मांझी, चौकीदार त्रिभुवन एवं पंच विजय जायसवाल के साथ कैम्प लगाकर कार्य किया जा रहा था, तभी लगभग 11.00 बजे नारेन्द्र सिह पिता बृजेन्द बहादुर सिह निवासी पनासी शराब पीकर आये और मुझे प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगे, मुझे धमकाया अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जाति सूचक शब्दो के द्वारा मुझे अपमानित किया मुझे धमकाते हुए कहा कि साली तुझे अभी यही उठाकर पटक दूंगा और मार दूंगा और कहने लगे कि तुम लोगो ने मेरे घर चौकीदार को क्यो भेजा तब मैने बताया कि शासन के आदेश पर पूरे प्रदेश मे राजस्व महा अभियान 2.0 चलाया जा रहा था जिसमे सभी किसानो / हितग्राहियो की समग्र ID की ekyc एवं लैंड समग्र लिकिंग का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया है इसी लिये आपको चौकीदार के माध्यम से सूचित करवाया गया है।
इतना सुनते ही वह और भड़क गया और हमारे सीनियर पटवारी हल्का पनासी साकेश कुमार साकेत को भी जाति सूचक शब्दों से सबोधित किया एवं मां बहन को गंदी गंदी गालिया देने लगा और बोलने लगा कि मैं यहां तुम लोगो को काम नहीं करने दूंगा। मैनै उन्हे समझाने का अपने स्तर पर हर प्रयास किया और जब अपना कार्य प्रारंभ किया तो उन्होने हाथ पकडकर दस्तावेज छीन लिया एवं टेबल पर रखे हुए दस्तावेजो को फाड दिया। और चिल्लाते हुए मुझ पर हमला करने की नियत से आगे बढ़ा तभी घटना स्थल पर उपस्थित विजय जायसवाल पिता स्व. श्री शंकरदयाल जायसवाल ने बीच बचाव किया तब उनके साथ मारपीट की और मां बहन की गंदी गंदी गालिया दी तब ही गांव के अन्य लोगो रागआश्रय जायसवाल, मालती जायसवाल व अन्य लोगो के द्वारा बीच बचाव करने पर उन सभी को भी जान से मारने की धमकी दी।
उक्त घटना का जितना संभव हो सका मोबाईल फोन से वाडियो बनाया गया जिसको बतौर साक्ष्य या प्रमाण में प्रस्तुत कर रही हूँ अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्क घटना से मैं भयभीत हैं। नारेन्द्र सिंह पिता बृजेन्द्र सिंह द्वारा मेरे साथ उक्त आपराधिक कार्य / घटना कारित करने से मुझे भय, क्षति व क्षोभ कारित हुई गुझे एवं सीनियर पटवारी जो कि अनुसूचित जाति से आते है इसी लिये पूर्वागृह से प्रेरित होकर हमे सबके सामने अपमानित एवं जलील करने के उद्देश्य से आकर उक्त घटना को अंजाम दिया ।
Post Comment