आदिवासी समुदाय की नाबालिक बालिका को टिमरनी पुलिस ने किया 20 घंटो में दस्तयाब

ba15b66a 02ea 4ef7 84f8 41419b1a3822 1681119267883


हरदा
। आदिवासी समुदाय की गुम हुई एक नाबालिक बालिका ओर युवती को पुलिस अधीक्षक हरदा अभिनव चौकसे के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी प्रजापति एवं राजेश्वरी महोबिया तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के निर्देशन में थाना टिमरनी की पुलिस टीम को एक अपहृत बालिका को 20 घंटो के अंदर दस्तयाबी करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

घटना का विवरणः-

दिनाँक 29/08/2024 की रात में सूचनाकर्ता ने थाना हाजिर आकर बताया की मेरी 15 वर्षीय नाबालिक लडकी शाम 06/00 बजे घर पर नहीं है मैंने अपने माता पिता से पूछा की बालिका कहा है तो उन्होने बताया कि बालिका खेत में जाने का बोल कर गई है जो अभी तक वापस नहीं आई फिर मैंने अपनी बालिका की तलाश आसपडोस खेत, मोहल्ले, रिश्तेदारों में किया, जो कोई पता नहीं चला मुझे जानकारी मिली है, कि गांव के फूलचन्द्र की लड़की बनारसी के साथ कही गई है मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी नाबालिक बालिका को बहला फुसला का साथ ले गया होगा। रिपोर्ट पर थाना टिमरनी में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र 389/24 धारा 137(2) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया।

1723484378 picsay

पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः-

प्रकरण में एक नाबालिक बालिका के अपहृत होने तथा एक अन्य युवति के गुम होने से तथा दोनो बालिका आदिवासी समुदाय से होने से प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रख कर पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे व्दारा तत्काल थाना प्रभारी टिमरनी और एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया को विशेष निर्देश देकर अपहता बालिका व गुम सुदा युवति की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिये गये। जिसके पालन में अपहृता बालिका व गुम सुदा की तलाश व दस्तयाबी हेतु थाना टिमरनी से एक विशेष टीम लगाई गई। जिसने रात भर लगातार प्रयास कर उक्त अपहृत बालिका को अग्रसेन चौराहा इंदौर दिनाँक 30.08.24 को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में बालिका व्दारा अपनी सहेली के साथ इंदौर घुमने जाना बाताई। पुलिस व्दारा बालिका को दस्तयाबी हेतु विशेष प्रयास कर अपहृत बालिका व गुम शुदा युवति को तत्काल दस्तयाब कर लिया गया, अन्यथा बालिकाओ के साथ कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती थी।

1723654941 picsay

पुलिस अधीक्षक हस्दा अभिनव चौकसे व्दारा अपहृत बालिका व अन्य गुम शुदा युवति की तत्काल एवं सकुशल दस्तयाबी में थाना प्रभारी टिमस्जी निरीक्षक संजय चौकसे एवं उनकी टीम उनि श्रध्दा उईके, सउनि रामभोग शर्मा, प्रआर. 197 योगेश पटेल, प्रआर 28 राजेश गुर्जर, सायबर सेल आर. कमलेश परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिसे पुलिस अधीक्षक व्दारा नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।

Previous post

राजस्व एवं खनिज विभाग के दल ने रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन की जांच की, अवैध रेत को मिट्टी में मिला किया नष्ट

Next post

राजस्व महाभियान 2.0 में टारगेट पूरा नहीं करने पर पटवारियों पर बैठाई सीधे विभागीय जांच, विरोध में तीन दिन के अवकाश पर गए पटवारी, हड़ताल की दी चेतावनी

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .