“आत्म जागरूकता और सकारात्मक मूल्यों के माध्यम से आंतरिक परिवर्तन एक बेहतर दुनिया की कुंजी है “- बी के किरण

IMG 20240817 WA0030


टिमरनी
। शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी की एनसीसी यूनिट द्वारा युवाओं में सकारात्मक इरादों को ठोस कार्यों में बदलने के लिए  ब्रह्मा कुमारीज के युवा प्रभाग के IMPActs प्रोजेक्ट (युवा शक्ति) के माध्यम से युवाओं के दैनिक जीवन में सकारात्मक कार्यों को  प्रोत्साहित किया । IMPActs के द्वारा स्वयं, समाज, पर्यावरण, स्वास्थ्य ,क्रिया में मूल्य के इन सभी कार्यों पर विशेष ध्यान देकर स्व और सेवक के कल्याण का कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाकर समाज वह देश के लिए एक प्रत्यक्ष उदाहरण बन सकता है । अपने आध्यात्मिक स्व के लिए एक मजबूत आधार बनाना एक बगीचे को पोषित करने जैसा है। आप   मेडिटेशन और जर्नलिग जैसी प्रथाओं के माध्यम से विकास के लिए उपजाऊ जमीन तैयार करना चाहेंगे। जो आपके अंदर की ओर जाने और खुद को बेहतर ढंग से समझने की अनुमति देता है। फिर प्राकृति में समय विताकर और दूसरों की सेवा करके जुड़ाव के बीज बोएं। ये  कार्य आपकी आत्मा को पोषण  देते है। और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देते हैं । यह प्रोत्साहित किया जाता है। की प्रतिभागी इन प्रथाओं के मूल्य पर गहराई से आत्मनिरीक्षण करें और उन्हें अपना बना ले ताकि इनका लगातार अभ्यास किया जा सके। उक्त विचार हरदा से आए हुए बीके किरण बहन ने युवाओं के समक्ष संबोधित किया । 

बीके गायत्री बहन ने विभिन्न एक्टिविटी के माध्यम से नैतिक मूल्यों को जीवन  में धारण करने के लिए प्रोत्साहित किया नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत हरदा से आए बीके राजेश भाई ने युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को परिवर्तन करने के लिए कहा कि नशा  नाश की जड़ है । बीड़ी सिगरेट गुटका शराब अफीम चरस गांजा आदि नशा युक्त पदार्थ बच्चे जवान बुजुर्गों के जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ दुर्गेश नंदिनी अग्रवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम मैं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जेके जैन, डॉ महेंद्र सिंह तडवाल, धर्मेंद्र जमरा ,डॉ संजय पटवा, सुनीत काशिव,डॉ अभिषेक अग्रवाल अभिषेक नागपूरे, दीपक विवरिया, डॉ मनीषा राजपूत एवम् अन्य स्टाफ उपस्थित रहा । 

IMG 20240816 WA0068
1723379139 picsay

1723650607 picsay

1723650659 picsay

1723650691 picsay

1723650705 picsay

1723650718 picsay

1723650735 picsay

BAN271509
Previous post

केंद्रीय मंत्री डी डी उईके एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कमल पटेल का आज होगा नागरिक अभिनन्दन ओर तुलादान

Next post

ई-केवायसी करवाने चौकीदार को घर भिजवाने पर किसान ने महिला पटवारी से की अभद्रता, जाति सूचक गालीयां देकर दस्तावेज फाड़े, आरोपी किसान पर FIR हुई दर्ज

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .