हरदा। थाना टिमरनी के अंतर्गत भादुगांव में कॉलर के भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 05-09-2024 को रात्रि 01:14 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल हरदा जिले के थाना टिमरनी क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक धर्मेंद्र पटवारी पायलेट अजित बघेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया था, जिसे परिजन ने फंदे से नीचे उतार लिया था। डायल-112/100 जवानों द्वारा तत्काल पीड़ित युवक को शासकीय अस्पताल टिमरनी पहुँचाया गया, जहां पीड़ित व्यक्ति को समय पर उपचार मिला।
Post Comment