अवैध संबंध के चलते प्रेमीका के पति को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा (सार्थक जैन)। गत रविवार रात को इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे किनारे ग्राम डगावानीमा के पास एक 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली थी, जिसका खुलासा आज पुलिस कप्तान अभिनव चौकसे ने प्रेस कांफ्रेंस में करते हुए बताया मामला अवैध संबंध के चलते प्रेमीका के पति को प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया था।
मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा बनाकर शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल मे रखवा दिया था। वही पुलिस मृतक की सिनाख्त के लिए जुट गई। आज बुधवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी अभिनव चौक से ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि विगत दो दिन पहले रविवार को ग्राम डगावानीमा के पास नेशनल हाईवे किनारे जिस अज्ञात युवक की लाश मिली थी उसकी पहचान आष्टा निवासी सतीश पिता कैलाश कुशवाहा उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है।
मामले की विवेचना करते हुए जांच की गई तो पता चला मृतक और उसकी पत्नी की अनबन चल गई है। ज़ब मृतक की पत्नी पूजा के फोन की कॉल डिटेल निकाली जिसमे संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। जिसमे पडोसी युवक कृपाल मेवाड़ा से कठोरता से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया की उसके एवं मृतक की पत्नी पूजा के अवैध सबंध थे और मृतक बीच मे रोड़ा बन रहा था जिसे हटाने के लिए आरोपी युवक ने रविवार को मृतक सतीश को नर्मदा नहाने के लिए नेमावर लाया और रात के समय अधिक शराब पीला दी ताकि उसे कुछ होश ना रहे। इसके बाद इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे किनारे ग्राम डगावानीमा के पास लाकर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। ताकि उसकी पहचान ना हो सके लेकिन सिटी कोतवाली पुलिस ने दो दिन मे ही आरोपी कृपाल मेवाड़ा का पता लगाकर उसे आष्टा से बीएनएस की धारा 103, (1), 238 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
सम्पूर्ण घटनाक्रम मे सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उप निरीक्षक दिनेश रावत, सूबेदार उमेश ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक संजय ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक दुर्गेश, विजय प्रजापति, महिला आरक्षक विजय लक्ष्मी, आरक्षक वीरेंद्र राजपूत, दीपक बरकडे, कमलेश परिहार, चालक संजू चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post Comment