अवैध उत्खनन रोकने प्रशासन हुआ सख्त, अधिकारी करेंगे रात में भी दौरा, CCTV से होगी निगरानी

अवैध उत्खनन रोकने प्रशासन हुआ सख्त, अधिकारी करेंगे रात में भी दौरा, CCTV से होगी निगरानी

IMG 20240529 190929


6 डम्पर, पोकलेन, ट्रेक्टर ट्रॉली, ट्रक जप्त किये, मिट्टी में मिलाकर 80 डम्पर रेत नष्ट की गई

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा (सार्थक जैन) । जिले में खनिज के अवैध परिवहन और उत्खनन रोकने के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। जिले में खनिज के अवैध परिवहन और उत्खनन में शामिल वाहनों को जप्त कर खनिज का अवैध परिवहन करने वाले लोगों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज का परिवहन जिन मार्गाे से किया जाता रहा है वहां खनिज जांच नाका स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि रेत का परिवहन करने वाले वाहनों पर नजर रखी जा सके और रेत के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाई जा सके। जिला खनिज अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारियों के दल बनाए गए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में खनिज का अवैध परिवहन और उत्खनन रोकने के लिए नियमित रूप से कार्यवाही कर रहे हैं।

IMG 20240524 WA0049(1)

रात्रि में सुरजना, मनोहरपुरा व भमोरी का कलेक्टर श्री सिंह व एसपी श्री चौकसे ने दौरा कर दिये निर्देश

कलेक्टर आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने मंगलवार रात को हंडिया तहसील के ग्राम भमोरी, मनोहरपुरा और सुरजना का दौरा कर वहां नर्मदा नदी में से होने वाले रेत के अवैध उत्खनन व उसके परिवहन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया, एसडीओपी हरदा सुश्री अर्चना शर्मा, तहसीलदार हंडिया सहित खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की नर्मदा नदी के तट पर जिन मार्गाे से रेत का परिवहन करने वाले वाहन गुजरते हैं उनकी विशेष निगरानी रखें।

1716634427 picsay

CCTV कैमरों से करें रेत परिवहन की निगरानी, नदी किनारे नाली खोदकर मार्ग अवरूद्ध करें

कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि रेत के परिवहन की मॉनिटरिंग के लिए जो जांच नाके बनाए गए हैं, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि रेत के अवैध परिवहन में संलग्न वाहनों पर नजर रखी जा सके। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नदियों में जहां से रेत निकालकर वाहनों से रेत का परिवहन किया जा रहा है, नदी किनारे उन मार्गों पर तत्काल गहरी व चौड़ी नाली खोद कर मार्ग को अवरूद्ध किया जाए ताकि अवैध उत्खनन से निकाली गई रेत के परिवहन पर रोक लगाई जा सके। 

6 डम्पर, पोकलेन, ट्रेक्टर ट्रॉली, ट्रक जप्त किये, मिट्टी में मिलाकर 80 डम्पर रेत नष्ट की गई

पिछले दिनों कलेक्टर श्री सिंह के निर्देश पर टिमरनी क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से उत्खनन में लगी पोकलेन मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया था तथा रेत के अवैध परिवहन में संलग्न लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इससे पूर्व नर्मदा नदी के तट पर रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए 6 डम्पर व 1 ट्रक जप्त कर पुलिस थाने में रखवाये गये। खनिज विभाग द्वारा लगभग अवैध रूप से उत्खनन की गई लगभग 80 डम्पर रेत जेसीबी के माध्यम से मिट्टी में मिलाकर नष्ट की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .