जिला चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ 17 सितम्बर को
हरदा । जिला चिकित्सालय हरदा में प्रधानमंत्री भारतीय जन केन्द्र का शुभारंभ 17 सितम्बर को किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रातः 10:30 बजे से किया जावेगा। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण जिला चिकित्सालय हरदा में किया जावेगा। सिविल सर्जन डॉक्टर शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र में मरीजो को गुणवत्तापूर्ण दवाईयां अत्यंत कम दरो पर उपलब्ध होगी। डॉ. शर्मा द्वारा जिले के नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे इस कार्यक्रम में उपस्थित होवे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्थानीय जन प्रतिनिधी की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र का उद्घाटन किया जावेगा।
Post Comment