अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन में संविदाकर्मियों हेतु 50 प्रतिशत पद आरक्षित रहेंगे, नियमों में किया बदलाव

अब खाद्य एवं औषधि प्रशासन में संविदाकर्मियों हेतु 50 प्रतिशत पद आरक्षित रहेंगे, नियमों में किया बदलाव 

commission to include eight castes in obc list this month 1631111264


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में अब अराजपत्रित श्रेणी के पचास प्रतिशत पदों पर संविदाकर्मियों को आरक्षण मिलेगा। यह नया प्रावधान मप्र खाद्य तथा औषधि प्रशासन अराजपत्रित सेवा भर्ती नियम 2022 में बदलाव कर किया गया है।

IMG 20240504 WA0029

बदलाव में कहा गया है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में सीधी भर्ती के नियमित पद के समकक्ष संविदा पदों पर 5 वर्ष की निरन्तर सेवा पूर्ण करने वाले संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों की कुल संख्या के पचास प्रतिशत पद अथवा जीएडी के परिपत्र दिनांक 22 जुलाई 2023 के अनुसार, सीधी भर्ती के रिक्त पद के 50 प्रतिशत तक के पदों को उक्त संविदा अधिकारियों/कर्मचारियों के लिये आरक्षित रखा जायेगा। इसके लिये ये संविदा कर्मी आरक्षण का एक बार ही लाभ उठा सकेंगे। इनमें ड्रग इन्स्पेक्टर एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि के पद आते हैं।

यह भी किया बदलाव :

उक्त नियमों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के सीधी भर्ती के अराजपत्रित पदों जिन्हें लोक सेवा आयोग से भरा जायेगा, पर चयनित व्यक्ति को दो साल की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त करने का भी नया प्रावधान किया गया है। पहले नियमों में तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्त करने का प्रावधान था।

Previous post

टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल का हुआ कांग्रेस की शिकायत पर पीएचक्यू ट्रांसफर

Next post

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन सामग्री से भरी हुई एक ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट, 3 लोग घायल एक की हालत गम्भीर

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .