अब ऑनलाईन अटेंडेंस देने पर ही मिलेगा वेतन

अब ऑनलाईन अटेंडेंस देने पर ही मिलेगा वेतन सामाजिक न्याय विभाग के कर्मियों को

sddefault%20(2)


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। सामाजिक न्याय आयुक्त डा. रामराव भौंसले ने अपने विभाग के सभी संयुक्त एवं उप संचालकों को निर्देश भेजकर कहा है कि सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति के आधार पर ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन भुगतान किया जाये। उक्त एप के माध्यम से सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत जिला, स्थानीय निकाय, विभागीय शासकीय संस्थाओं, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, अनुदान प्राप्त अशासकीय संसिाओं में कार्यरत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वयं से रोजाना अटेन्डेंस डालना होती है। आयुक्त ने अपने निर्देश में बताया है कि अनेक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना पंजीयन उक्त सार्थक एप में नहीं किया है। इसके अलावा, जिनका पंजीयन है वे भी कार्यालयीन समय पर कार्यालय स्थल से उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं। इसलिये अब उपस्थिति एप के माध्यम से कराई जाये तथा वेतन का भुगतान सार्थक एप पर उपस्थिति होने के उपरान्त ही किया जाये।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .