अबगांवकला में हुई चोरी का पुलिस ने 3 दिन में कर दिया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश जारी

अबगांवकला में हुई चोरी का पुलिस ने 3 दिन में कर दिया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार एक की तलाश जारी

IMG 20240714 154011


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन) ।पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर. डी प्रजापति, राजेश्वरी महोविया तथा एस.डी.ओ.पी. आर्चना शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी को बरामदी करने के निर्देश प्राप्त हुए निर्देश के पालन में थाना प्रभारी हंडिया के नेतृत्व में चोरी के आरोपी मय मशरुका सोनेचांदी के जेवर बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया की दिनांक 11/07/24 को फरियादी सोनू पिता कैलाश माणिक उम्र 25 साल निवासी अवगांवकला ने रिपोर्ट किया की अज्ञात आरोपी घर में घुस कर चांदी के जेवर करदना, सिक्के, चार विछिया, तीन अगुठी, चैन वाली विछौडी, एक चैन, पैर की पट्टी, सोने के जेवर अगुंठी, एक बडी माला, दो छोटी माला तथा एक एप्पल का मोवाईल को चोरी कर ले गए है रिपोर्ट पर अपराध क्र 162/24 धारा 331 (4), 305 (a) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

1713260565 picsay


वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी द्वारा मुखवीर सूचना तंत्र विकसित कर संदेही राजू उर्फ विष्णु पिता गंगाराम गारगे जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी अवगांवकला पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई जिसने बताया की घटना दिनांक को साथी सागर व कल्लू के साथ ग्राम अबगांवकला में घटना को अनजाम दिया। वाद हम तीनो ने सोने चांदी के जेवर को आपस बांट लिया एवं चोरी की सामाग्री को ललित पिता नंद किशोर राठौर उम्र 25 साल निवासी एरोडम रोड गांधीनगर इंदौर को बैंचने दिया गया। विवेचना में एक आरोपी कल्लू उर्फ नर्मदा फरार है जिसकी तलाश जारी है।

  1. जप्ति सामाग्री व गिरफ्तार आरोपी की जानकारी निम्नानुसार है
  2. राजू उर्फ विष्णु पिता गंगाराम गारगे जाति बलाई उम्र 26 साल निवासी अवगांवकला के पास से एक चांदी का करदोना, एक एप्पल कम्पनी का मोवाईल जिनकी अनुमानित कीमती 90 हजार है।
  3. सागर कुचबंदिया पिता शेरसिंह कुचबंदिया उम्र 26 साल निवासी टंकी मोहल्ला थाना सिविल लाईन हरदा के पास से एक जोड़ चांदी की साटल (पैर पट्टी), तीन चांदी के सिक्के, तीन चांदी की अंगूठी, चार चांदी के बिछिया, एक चांदी की चैन, छः चांदी की चैन लगी बिछौड़ी जिनकी अनुमानित कीमती 41 हजार है।
  4. ललित पिता नंद किशोर राठौर उम्र 25 साल निवासी एरोडम रोड गांधीनगर इंदौर के पास से एक सोने का पैन्डल, दो सोने के गुरूया जिनकी अनुमानित कीमती 35 हजार है।
    IMG 20240714 154034

उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी निरी. अमित भावसार, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 77 तरुण नागले प्रआर 368 दीपक जाट, प्रआर 397 विजेन्द्र तोमर, आर 86 नीतेश की रही।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .