अपात्रों को पीएम किसान सम्मान निधि, 2 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में तहसीलदार निलंबित

अपात्रों को पीएम किसान सम्मान निधि, 2 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में तहसीलदार निलंबित

Suspend


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

जबलपुर। कमिश्नर अभय वर्मा जबलपुर ने डिंडोरी के तत्कालीन तहसीलदार को 2 करोड़ 83 लाख रुपए के भ्रष्टाचार मामले में निलंबित कर दिया है। तहसीलदार ने 3916 किसानों को गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाया। मामले की जांच के बाद डिंडोरी के तहसीलदार रह चुके बिशन सिंह ठाकुर के खिलाफ वित्तीय अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अभी तक 15 लाख रुपए से ज्यादा की रिकवरी की जा चुकी है। डिंडोरी जिले में तहसीलदार रहते हुए अपात्र किसानों को पीएम किसान सम्मन निधि योजना का लाभ पहुंचाया गया था। मामले की विस्तृत जांच के बाद तहसीलदार को दोषी पाया गया है।

Har%20Ghar%20Tiranga%20Post873715~4144

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .