अपराधी की खोज के लिए थर्मल इमेज व नाइट विजन सुविधा युक्त ड्रोन कैमरा मंगाया

IMG 20240927 122942

हरदा। गत दिनों जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र में मासूम नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना से जुड़े अपराधी की खोज के लिए कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मध्य प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के अधिकारियों से चर्चा कर नाइट विजन और थर्मल इमेज सुविधायुक्त ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि इस ड्रोन केमरे की मदद से घने जंगलों में रात्रि में भी इस अपराधी की खोज अब आसानी से की जा सकेगी। इस कैमरे के माध्यम से घने जंगलों में छुपे व्यक्ति को रात्रि में भी आसानी से खोजा जा सकता है। इस ड्रोन कैमरे के माध्यम से रात्रि के अंधेरे में  दूरस्थ घने जंगलों में छुपे व्यक्ति को आसानी से चिन्हित किया जा सकता है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आज रात्रि से ही इस कैमरे की मदद से अपराधी को खोजने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

1726326145 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .