अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर कलेक्टर ने किया खनिज निरीक्षक को निलंबित

अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर कलेक्टर ने किया खनिज निरीक्षक को निलंबित

Suspend


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में पदस्थ खनिज निरीक्षक गोविन्द पाल सिंह के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।खनिज निरीक्षक गोविन्द पाल सिंह के विरूद्ध अकोदिया थाना मण्डी में अपराध क्रमांक 68/24 धारा 279 एवं 304ए के तहत प्रकरण की कायमी हुई है। 

प्रकरण के सिलसिले में खनिज निरीक्षक गोविन्द पाल सिंह  द्वारा अस्पष्ट एवं भ्रामक जानकारी दिये जाने, पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने, कार्यो के प्रति उदासीनता, अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने के कारण कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील), नियम 1966 के नियम के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।  गोविन्द पाल सिंह का मुख्यालय जिला ‍निर्वाचन कार्यालय शाजापुर रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .