निर्माणाधीन हाईवे पर गड्डों को लेकर सरकार को घेरा, चक्काजाम करने की दी चेतावनी
हरदा। आफत का हाइवे बन चुके निर्माणाधीन हरदा इंदौर फोरलेन पर आज कांग्रेस विधायक डॉ. आरके दोगने ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए कीचड़ ओर गड्डों में बैठकर अपना विरोद्ध दर्ज करवाया । विधायक डॉ दोगने अपने समर्थकों के साथ जिला जेल के पास ग्राम पीड़गांव में निर्माणाधीन सड़क के बीच कीचड़ में बैठ गए। इंदौर बैतूल नेशनल हाइवे के अधूरे निर्माण से यात्रियों को हो रही परेशानी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने और उसके गड्डों की मरम्मत करने की मांग की।
विधायक ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर सड़क के गड्डों को नहीं भरा गया, तो वह अपने समर्थकों के साथ चक्काजाम करेंगे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि हाईवे के हाल बदहाल हैं। इससे सड़क हादसे बढ़ गए हैं। गड्ढों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं पर जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा की नियमानुसार सर्विस रोड़ बनाने के बाद फोरलैन का निर्माण किया जाना चाहिए किंतु अधिकारीयों की नजरअंदाजी कै चलते हाइवे बनानै वाली कम्पनी सर्विस रोड़ ओर डायवर्सन रोड को सुविधाजनक बनायै बिना हाइवे का निर्माण कर रही है ।विधायक दोगने ने आगे कहा कि सड़को में गड्डों की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है इससे आए दिन दुर्घटनाएं हों रही हैं। गड्ढे में गिरने से लोग घायल हो रहे हैं, वाहनों में टूट-फूट हो रही है। कई लोग तो कमर के दर्द से जूझ रहे हैं। वही हादसों के दौरान कई लोगों की अपनी जान भी गवानी पड़ी है, लेकिन सरकार और प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते आज उन्हें जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए हाइवे पर कीचड़ में बैठने का मजबूर होना पड़ा है।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के नेता प्रदेश की सड़कों की तुलना वाशिंगटन की सड़कों करते रहते है। लेकिन वास्तविकता यह है कि हरदा से इंदौर के बीच जाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। पूरे रास्ते में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए है।प्रदर्शन के दौरान लोगों का कहना था कि गड्ढे नहीं हाईवे पर जगह जगह खंती बन गई है। जिसके चलते बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों का आना जाना मुश्किल हो गया है। कई छोटे बच्चों ने गांव से स्कूल तक आना बंद कर दिया है।
उधर मौके पर पहुंचे एनएचएआई के प्रबंधक ने कहा कि फिलहाल हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। लगातार बारिश के चलते काम रुका हुआ था, लेकिन अब जल्द से जल्द पूरे रास्ते मे सड़क के बीच बने गड्ढों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और यह समस्या ही खत्म हो जाएगी।
Post Comment