अधिकारी और कर्मचारी सरकार के नहीं, समाज के सेवक : सीएम
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। शासकीय अधिकारी-कर्मचारी इस भावना से काम करें कि वे सरकार के नहीं समाज के सेवक हैं। उक्त बातें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रशासन – अकादमी में भारतीय प्रशासनिक सेवा 2023 बैच का राज्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुरू होने के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी कार्यशैली में मानवीयता और संवेदना होनी चाहिए। शासकीय सेवा केवल नौकरी नहीं, बल्कि समाज के लिए सर्वश्रेष्ठ करने की बड़ी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव वीसी के जरिए जुड़े।
प्रशिक्षण में भारतीय वन सेवा 2022 बैच और राज्य सिविल सेवा 2019-20 बैच के अफसर शामिल हैं। प्रशिक्षण में मप्र की प्रशासनिक संरचना, प्रशासक प्रणाली, नियम प्रक्रियाओं को शामिल किया गया है। अकादमी के संचालक मुजीबउर्रहमान ने बताया कि संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 9, वन सेवा के 15 और राज्य सिविल सेवा के 127 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
Post Comment