अधिकारियों की समझाइश के बाद मसनगांव में शुरू हुआ मतदान

अधिकारियों की समझाइश के बाद मसनगांव में शुरू हुआ मतदान

FB IMG 1715087876504


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला मुख्यालय के समीप की बड़ी ग्राम पंचायत मसनगांव में ग्रामीणों द्वारा गांव की समस्याओं को लेकर मतदान के बहिष्कार की घोषणा की गई थी । इसकी सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गोड़ा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति ने मसनगांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और गांव की समस्याओं के निराकरण के प्रति आश्वस्त किया, जिस पर ग्रामीणजन खुशी खुशी मतदान के लिए तैयार हो गए। ओर देर से सही पर दोपहर 4 बजे के लगभग सै मतदान करने मतदान केंद्र पर लाईन लगाकर उपस्थित हो गये । ग्रामीणों का कहना है कि हमारी समस्या पर हम चाहते है कि अधिकारी ध्यान दें इसलिए हमे मतदान बहिष्कार का यह कदम उठाना पड़ा।

1711547802 picsay

Previous post

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश : MP में लापरवाही का शिकार ‘संविदा शाला शिक्षक ग्रेड-3’ में चयनित स्मिता निगम को मिलेगी सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए

Next post

निर्वाचन दायित्वों का निर्वाहन गंभीरता से नहीं करने वाले दो कर्मचारी हुए सस्पेंड

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .