अजनाल नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो की हुई मौत, भतीजे को बचाने में चाची भी डूबी

अजनाल नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो की हुई मौत, भतीजे को बचाने में चाची भी डूबी

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। जिले के हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कचबेडी में अजनाल नदी की पुलिया के नीचे नहाने के दौरान एक महिला तथा एक बालक डूब गए हैं जिनकी मौत हो गई है जिन्हें सरकारी अस्पताल लेकर जाया गया है।

IMG 20240530 161928

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कचबेड़ी कि अजनाल नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो की मौत हो गई। मृतिकों में एक नाबालिग बच्चा और महिला शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के बताया जा रहा है कि दिल्ली का रहने वाला 11 वर्षीय किशन पिता चरण सिंह परिवार के साथ छुट्टी मनाने गांव आया हुआ था। गुरुवार को वह माता-पिता और चाचा-चाची के साथ अजनाल नदी में नहाने आया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया। भतीजे को डूबता देख उसकी चाची काजल पति राजकुमार मंडराई उसे बचाने गई। लेकिन वह भी डूब गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने प्रयास किया, लेकिन वे असमर्थ रहे। इधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया ओर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

IMG 20240530 WA0048

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .