अजनाल नदी के तट पर स्थित पेढ़ी घाट पर आयोजित “गंगा आरती” कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ “जल गंगा संवर्धन अभियान”

अजनाल नदी के तट पर स्थित पेढ़ी घाट पर आयोजित “गंगा आरती” कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ “जल गंगा संवर्धन अभियान”

IMG 20240616 212439


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। पर्यावरण दिवस से प्रारंभ हुआ “जल गंगा संवर्धन अभियान” रविवार को गंगा दशमी के अवसर पर संध्या काल में शहर के अजनाल नदी के तट पर स्थित पेढ़ी घाट पर आयोजित “गंगा आरती” कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विधायक डॉ आर के दोगने, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेडिया, नपा उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, कलेक्टर आदित्य सिंह एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

इस अवसर पर उज्जैन के रामघाट पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण भी एल.ई.डी. टीवी के माध्यम से उपस्थित नागरिकों ने देखा। हरदा में आयोजित कार्यक्रम में मां गंगा की आरती और नर्मदाष्टक गायन के साथ-साथ भजन संध्या भी आयोजित की गई।

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .