अग्रसेन जयंती उत्सव के अवसर पर नारी सुरक्षा विषय पर महिला मंडल ने की नाट्य प्रस्तुति

IMG 20240926 WA0280

टिमरनी । अग्रवाल समाज टिमरनी में कल गुरूवार से महाराजा श्री श्री अग्रसेन जी की जयंती के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमे आज महिला मंडल के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमे एक कार्यक्रम नाट्य प्रस्तुति थी, जिसके अंतर्गत वर्तमान समय में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए रखा गया, जिसका नाम नारी सुरक्षा विषयक चुनौतियां था। इस कार्यक्रम की संयोजिका प्रीति बंसल, डॉक्टर शीतल एवम् चेतना बंसल थी। इस कार्यक्रम में महिलाओं को एवम लड़कियों को नारी सुरक्षा संबंधित बाते बताई गई। वे कैसे विपरीत परिस्थिति में अपनी सुरक्षा कर सकती है, हेल्पलाइन नंबर, मोबाइल एप्स का कैसे इस्तेमाल कर सकती है, आदि विषय पर पर नाटकीय प्रस्तुति के द्वारा जानकारी दी गई।

1723379139 picsay

Post Comment

You May Have Missed

Enable Notifications OK .